Wednesday, April 29, 2015

3 अंको की संख्या का गुणनफल की विशेष विधि –
step – 1 – जिन दो संख्या को गुणा करना है पहले उनके इकाई के अंको का गुणा करे ।
step – 2 फिर दोनो संख्या के इकाई तथा दहाई के अंको का cross multiplication करके जोड़े ।
step – 3 – फिर दोनो संख्या के इकाई तथा सैकड़ा के अंको का cross multiplication एवं दहाई के अंको को गुणा करके जोड़े ।
step – 4 फिर यही प्रक्रिया दहाई और सैकड़े के अंको के साथ करके जोड़े ।
step – 5 अंत में सैकडें के अंको को गुणा करे ।
प्रत्येक Step में आने वाले अतिरिक्त अंक को अगले step में carry करेंगे ।

उपरोक्त विधि को निम्न उदाहरण द्वारा आसानी से समझा जा सकता है ।

उदाहरण – 125 x 456
 




























= 4 / 13 / 36 / 37 / 30 = 57000

No comments:

Post a Comment