Ø
कर्क रेखा निम्न राज्यों से होकर गुजरती है –
1.
गुजरात
2. मध्यप्रदेश
3. छत्तीसगढ़
4. झारखंड
5. पश्चिम बंगाल
6. मिजोरम
Ø भारत का सबसे
दक्षिणी बिंदु इंदिरा पव्वाइंट है जो 2004 की सुनामी में जल मग्न हो गया था
।
Ø भारत की
स्थिति -
·
8° 4' उत्तरी
अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश
·
68°7'
पूर्वी अक्षांश से 97°25' पूर्व
अक्षांश
·
कर्क रेखा 23°30' उत्तर पर भारत को दो भाग में बाटती है ।
·
भारत विश्व का 7वाँ सबसे बड़ा देश है ।
·
भारत का क्षेत्रफल 32.8 लाख वर्ग किमी है ।
·
भारत की स्थल सीमा रेखा 15200 किमी है ।
·
भारत की समुद्री सीमा रेखा 7516.6 किमी है ।
(अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप सहित)
·
82°30' पूर्व देशांतर (मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश स्थित) को भारत का मानक
याम्योत्तर माना जाता है ।
·
भारत के उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई 3214
किमी है ।
·
भारत के पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 2933
किमी है ।
Ø भारत तथा
विश्व –
·
भारत के पड़ोसी देश -
o भारत की थल
सीमाएं निम्न देशों के साथ है -
1.
चीन (तिब्बत)
2.
पाकिस्तान
3.
नेपाल
4.
भूटान
5.
म्यांमार
6.
बांग्लादेश
o भारत की
समुद्री सीमाएँ निम्न देशों के साथ है –
1.
श्रीलंका
(पाक जलसंधि और मन्नार की खाड़ी)
2.
मालदीव (लक्षद्वीप समूह के दक्षिण में
8° channel द्वारा)
भारत का
भौतिक स्वरूप
Ø
भारत की भौगोलिक आकृतियों को निम्नलिखित
वर्गों में विभाजित किया जा सकता है –
1.
हिमालय पर्वत श्रृंखला
2.
उत्तरी मैदान
3.
भारतीय मरूस्थल
4.
प्रायाद्वीपीय पठार
5.
तटीय मैदान
6.
द्वीप समूह
Ø
हिमालय –
·
हिमालय पर्वत श्रृंखला की लंबाई 2400 किमी है
तथा इसकी चौड़ाई कश्मीर में 400 किमी तथा अरुणाचल में 150 किमी है ।
·
Ø
उत्तरी मैदान –
·
उत्तरी मैदान मुख्यतः गंगा, सिंधु और
ब्रह्यपुत्र तथा इनकी सहायक नदियों द्वारा लायी गयी जलोढ़ मृदा से बना है ।
·
इसका क्षेत्रफल 7 लाख वर्ग किमी है ।
·
इसकी लंबाई 2400 किमी एवं चौड़ाई 240 से 320
किमी तक है ।
Ø
प्रायाद्वीपीय पठार –
·
प्रायाद्वीपीय पठार पुराने क्रिस्टलीय, आग्नेय
तथा रूपांतरित शैलों से बना है ।
·
इस पठार के दो मुख्य भाग है – 1. मध्य उच्चभूमि (नर्मदा नदी के उत्तर
में) 2. दक्कन का पठार (नर्मदा नदी के
दक्षिण में)
·
प्रायाद्वीपीय पठार में मुख्यतः काली मृदा
पायी जाती है जिसे दक्कन ट्रैप के नाम से भी जाना जाता है ।
Ø
भारतीय मरुस्थल -
·
अरावली पहाड़ी के पश्चिम में थार का मरुस्थल
स्थित है ।
·
इस क्षेत्र में प्रति वर्ष 150 मिमी से भी कम
वर्षा होती है ।
·
लूनी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी जो मरूस्थल
में ही विलीन हो जाती है ।
Ø
तटीय मैदान –
·
तटीय मैदान पश्चिमी तट, पूर्वी तट तथा अरब
सागर के बीच का संकीर्ण मैदान है ।
·
तटों की स्थिती –
पश्चिमी तट
|
पूर्वी तट
|
उत्तरी भाग
– कोंकण तट
|
उत्तरी भाग
– उत्तरी सरकार
|
मध्य भाग –
कन्नड मैदान
|
दक्षिणी
भाग – कोरोमंडल तट
|
दक्षिणी
भाग – मालाबार तट
|
|